शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का आज जन्मदिन है. 11 फरवरी, 1984 को शर्लिन का जन्म हैदराबाद में हुआ था. बॉलीवुड में आज शर्लिन को उनकी बोल्ड अदाओं के लिए जाना जाता है. शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म ‘कामसूत्र 3D’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में काम किया . इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस को वो सफलता नहीं मिली जिसकी उनको तलाश रही है. आज शर्लिन एक्टिंग की दुनिया से निकलकर अपने वीडियोज के द्वारा बोल्ड कंटेंट परोसे जाने के रूप में जानी जाती हैं.
तारीफ़ क्या लिखोगे जनाब हमारे हुस्न पर,
अल्फ़ाज़ ही थम जायेंगे झुकी नज़रें हमारी देखकर.. 🔥 pic.twitter.com/i8JII65bPy— Sherni (@SherlynChopra) February 10, 2021
शर्लिन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोशूट शेयर करती नजर आ जाती हैं. यशराज जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पर अश्लील वीडियो शूट करने का कलंक लग रहा है. शर्लिन आज अपनी वेबसाइट पर जमकर सेक्सी वीडियोज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर कुछ खास बातें.
Full video on https://t.co/e2bn5UcDxG
Disclaimer: https://t.co/e2bn5UcDxG showcases daring, grownup content material.
NSFW pic.twitter.com/1uRTwBExlz— Sherni (@SherlynChopra) February 5, 2021
शर्लिन चोपड़ा की पहली फिल्म ‘टाइम पास’ थी . इस फिल्म के पोस्टर्स में एक्ट्रेस आपत्तिजनक मुद्राओं में नजर आई थीं. पहली फिल्म से ही उन्होंने दिखा दिया कि अंग प्रदर्शन के मामले में वे किसी भी हद तक जा सकती हैं. जब एक्ट्रेस ने दोस्ती, नॉटी बॉट जैसी कुछ फिल्में की तो ये माना गया कि वे मल्लिका शेरावत के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभरेंगी, लेकिन शर्लिन अपने करियर को ठीक से संभाल नहीं सकी.
Full video on https://t.co/e2bn5UcDxG
Subscription obtainable at solely $19!
Hurry up earlier than the provide expires!Disclaimer: https://t.co/e2bn5UcDxG showcases daring, grownup content material.
NSFW pic.twitter.com/BlONYK0DWL— Sherni (@SherlynChopra) February 4, 2021
2009 में यशराज फिल्म्स की एक फिल्म ‘दिल बोले हडिप्पा’ पर्दे पर रिलीज हुई थी. वैसे तो फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर लीड रोल में थे, लेकिन शर्लिन चोपड़ा को इस फिल्म में एक खास रोल दिया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके कई बेहतरीन सीन थे. लेकिन यह फिल्म भी पिट गई थी. यशराज जैसी फिल्म में काम करने के बाद भी शर्लिन के करियर की नौका डूबी ही रही.
Full video on https://t.co/e2bn5UcDxG
Subscription obtainable at solely $19!!!
Hurry up earlier than the provide expires!!!
Disclaimer: https://t.co/e2bn5UcDxG showcases grownup content material. NSFW. pic.twitter.com/9lFCXhee3V
— Sherni (@SherlynChopra) February 1, 2021
शर्लिन चोपड़ा को वॉलपेपर क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि उनके वॉलपेपर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं. एक्ट्रेस के बोल्ड फोटोज को व़ॉलपेपर के रूप में काफी डाउनलोड किया जाता है.
शर्लिन चोपड़ा को जब पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस ऑफर किया गया तो उन्होंने बॉथरूम में भी कैमरे लगाने की जिद की और कहा कि वे कैमरे के सामने नहाना पसंद करेंगी. शर्लिन ने शो में अपनी अदाओं से खूब आग लगाई थी.
Full video on https://t.co/e2bn5UcDxG
🔥🔥🔥 pic.twitter.com/V7nkcKaOpt— Sherni (@SherlynChopra) January 30, 2021
शर्लिन ने कई फिल्मों में काम करने के बाद भी जब सफलता नहीं पाई तो वह सेक्सी वीडियोज बनाने लगीं. एक्ट्रेस ने अपनी एक वेबसाइज बनाई है जिस पर वह बेहद अश्लील वीडियो पेश करती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी अपने इस तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं.
मैं धूम्रपान करती हूँ ✖️
मैं ‘माल’ का सेवन करती हूँ ✖️
मैं शराब पीती हूँ ✖️
मैं राष्ट्रवाद की आड़ में आतंक फैलाती हूँ✖️
मैं अंग-प्रदर्शन करती हूँ ✔️
मैं स्वनिर्मित हूँ ✔️
मैं लैंगिकवाद का विरोध करती हूँ ✔️
मैं राष्ट्रवादी हूँ ✔️
मैं आज की भारतीय नारी हूँ ✔️#HappyRepublicDay 🇮🇳 pic.twitter.com/wGt0aiQomy— Sherni (@SherlynChopra) January 26, 2021